◾ हर घर नल, हर घर जल योजना में हीलाहवाली पर जताई नाराजगी
◾जल्द कार्य शुरु न करने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
केंद्र सरकार की हर घर नल, हर घर जल योजना का कार्य शुरू नहीं पाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की योजना की सर्वे रिपोर्ट तैयार होने तथा टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। चेतावनी दी है की यदि जल्द कार्य शुरु नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे अमेल गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर फुलारा ने विभागीय अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी हर घर नल, हर घर जल योजना का कार्य अब तक शुरु न किए जाने पर रोष जताया। आरोप लगाया है की ग्राम प्रधान ने सभी महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर विभाग को सौंप दिए। टेंडर प्रक्रिया भी करवाए जाने की सूचना है बावजूद अब तक रत्ती भर कार्य शुरु नहीं किया जा सका है जबकि योजना से गांवों के वासिदों को लाभान्वित किए जाने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। प्रधान प्रतिनिधि शेखर फुलारा ने चेतावनी दी है की यदि समय रहते कार्य शुरु नही करवाया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।