🔳जगह जगह लगी रही वाहनों की लंबी कतार
🔳हाइवे पर वन वे आवाजाही बनी यात्रियों के लिए मुसीबत
🔳दिनभर यातायात सुचारु कराने में जुटे रहे पुलिस के जवान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जाम बड़ी मुसीबत बन चुका है। वीकेंड पर बड़े वाहनों के दबाव से हालात और बिगड़ गए। जगह जगह वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा। खैरना पुलिस की टीम देर शाम तक यातायात सुचारु कराने में जुटे रहे।
रविवार को हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ता चला गया। दोपांखी, रातीघाट, कैंची क्षेत्र में आपदा से ध्वस्त हाइवे पर वन-वे आवाजाही होने से हालात और बिगड़ते चले गए। जल्दी निकलने के फेर में वाहन चालकों ने वाहन आड़े तिरछे फंसा दिए। देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। सैकड़ों वाहन जाम में फंसते चले गए। हाइवे पर यातायात व्यवस्था बिगड़ने पर यात्रियों ने गहरी नाराजगी जताई। एनएच विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहां की जाम में फंसने से लोगों के महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही महानगरों को जाने वाले यात्रियों की ट्रेन भी छूट जा रही है। शाम के समय कैंची से गरमपानी क्षेत्र तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार देर शाम तक पुलिसकर्मी के साथ यातायात व्यवस्था सुचारु करने में जुटे रहे।