Breaking-News

= चालीस मीटर स्पान का बनेगा नया पुल
= अधिकारियों का दावा सप्ताहभर के अंदर शुरू होगा निर्माण कार्य
= पुराने पुल के जर्जर हालत में पहुंचने पर लिया गया निर्णय

(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ व नैनीताल जनपद की सीमा को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण क्वारब पुल पर खतरा मंडराने के बाद अब नए पुल निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द ही नए पुल का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा मानचित्र भी बना लिया गया है।
दोनों जनपदों को जोड़ने वाले क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बने वर्षों पुराने पुल के बदहाल हालत में पहुंचने के साथ अब विभागीय अधिकारियों ने नए पुल निर्माण की तैयारी तेज कर दी है। बीते दिनों पुल के बीचो बीच का एक हिस्सा गिर कर कोसी नदी में समा गया था जिसको फिलहाल मरम्मत कर दोबारा पुराने पुल में जोड़ दिया गया पर अब पुल की हालत लगातार बिगड़ रही है इसी के मद्देनजर एनएच विभाग के अधिकारियों ने नए पुल की कवायद तेज कर दी है। पुराने पुल के नजदीक ही नए पुल का निर्माण किया जाएगा। हाईवे चौड़ीकरण कार्य की उपलब्ध धनराशि से ही नए पुल का निर्माण होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नया पुल 40 मीटर स्पान का टूलेन पुल बनाया जाएगा ताकि आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नए पुल का मानचित्र भी तैयार कर लिया गया है। एनएच के सहायक अभियंता एमसी जोशी के अनुसार चौड़ीकरण के कार्य के साथ ही क्वारब क्षेत्र में नए पुल का निर्माण प्राथमिकता में है। बताया कि जल्द ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।