◾ नियमानुसार आठ किमी निवास करने के शपथ पत्र की होगी जांच
◾ लगातार मुद्दा उठाने के बाद बीईओ ने अपनाया सख्त रुख
◾ नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होना तय

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पहाड़ के सूदूर गांवों में शिक्षा व्यवस्था लगातार पटरी से उतरती जा रही है। कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुके हैं कहीं एकल शिक्षक के भरोसे संचालित है तो कहीं शिक्षकों के की किलोमीटर दूर से विद्यालय पहुंचने से शैक्षणिक व्यवस्था चरमराते जा रही है। लगातार मामला उठने के बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है‌। नियमों का उल्लंघन कर कई किमी दूर से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों का पता लगाने को बीईओ बेतालघाट ने जांच बैठा दी है। बीईओ ने दावा किया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक में स्थित कई विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के हल्द्वानी, रामनगर समेत दूरदराज से विद्यालय पहुंचने के कारण शैक्षणिक व्यवस्था चरमराने का मुद्दा जोर शोर से उठा। मामला सीएम पोर्टल तक जा पहुंचा है। आरोप है की शिक्षको को आठ किमी दायरे में रहकर विद्यालय पहुंचना होता है जिसके लिए सरकार से आवासीय भत्ता भी उपलब्ध कराया है। पर नियमों को ताक पर रख कई शिक्षक की किमी की दूरी तय कर विद्यालय पहुंचते हैं जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होना लाजिमी है‌। मामले को लेकर अब खंड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट तारा सिंह ने सख्त रुख अपना लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी के अनुसार मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। विद्यालय से आठ किमी की दूरी में निवास करने संबंधी शपथ पत्र की भी जांच करवाई जाएगी। निवास करने संबंधी पते की जांच को प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। साफ कहा की नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी होगी।