🔳जल संस्थान ने अपनाया सख्त रुख, नोटिस भेजने की तैयारी
🔳ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद हरकत में आया विभाग
🔳उल्गौर पेयजल योजना का कार्य पांच महीने से है ठप
🔳गांव के बाशिंदे कर चुके हैं आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर ग्राम पंचायत में महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का कार्य पांच महीने से भी अधिक समय से ठप होने से अब जल संस्थान ने सख्त रुख अपना लिया है। बकायदा कार्यदाई कंपनी को नोटिस भेजने की तैयारी शुरु कर दी गई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता मोहन सिंह रावत के अनुसार लंबित पड़े कार्यो को जल्द पूरा करवाया जाएगा। कंपनी को नोटिस भेजा जा रहा है। अगर फिर भी लापरवाही हुई तो फिर कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उल्गौर समेत आसपास के गांवों के बाशिंदों को पेयजल उपलब्ध कराने को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत फरवरी वर्ष 2023 में उल्गौर पेयजल योजना का कार्य शुरु हुआ। लगभग 23 लाख रुपये की भारी भरकम लागत से शुरु हुए कार्य को छह महीने बाद अगस्त में समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया। योजना का कार्य शुरु होने पर गांव के बाशिंदों को पानी का सूखा खत्म होने की उम्मीद जगी पर कार्य आधा अधूरा छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों की उम्मीद को पंख नहीं लग सके। कई जगह पाइप लाइन बिछाने को जमीन पर खुदाई तो की गई पर पाइप लाइन ही नहीं बिछाई जा सकी। कई ग्रामीण आज भी कनेक्शन को तरस गए हैं। मुख्य टैंक के आसपास भी अधूरा कार्य लापरवाही की हकीकत बयां कर रहा है‌। पांच महीने से भी अधिक समय से योजना का कार्य ठप पड़े होने से गांवो के बाशिंदों का पारा चढ़ गया। योजना की जांच किए जाने की मांग उठा कार्यदाई कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद अब जल संस्थान भी हरकत में आ गया है। विभाग ने भी कंपनी के खिलाफ शिंकजा कसने की तैयारी कर ली है। जल संस्थान के सहायक अभियंता मोहन सिंह रावत के अनुसार जल्द कार्य शुरू करवाने के निर्देश कार्यवाही कंपनी को दिए गए हैं। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोटिस भी भेजा जाएगा। यदि जल्द कार्य शुरू नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।