खैरना में ग्राम प्रधान ने वैक्सीनेशन सेंटर में लगाया स्टॉल
बेतालघाट में भाजपा नेता तारा पिछले पंद्रह दिनों से कर रहे गांव से पहुंचे लोगों की सेवा
गरमपानी डेस्क : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को धरातल में जुटने के बाद पंचायत प्रतिनिधि व राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोग अब जनसेवा में जुट गए हैं गरमपानी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में ग्राम प्रधान ने स्टॉल लगाकर पानी व जूस बांटा तो वही बेतालघाट क्षेत्र में भाजपा नेता तारा भंडारी बीते पंद्रह दिनों से भी अधिक समय से लगातार पानी व जूस वितरित कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान छडा़ खैरना प्रेम नाथ गोस्वामी की अगुवाई में युवाओं की टीम ने खैरना स्थित आपुण बाजार में वैक्सीनेशन को पहुंच रहे लोगों को पानी व जूस वितरित किया। लोगों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। वहीं बेतालघाट क्षेत्र में भाजपा नेता तारा भंडारी ने भी दूरदराज के गांवो से बाजार पहुंचे लोगों को पानी व जूस वितरित किया। बेतालघाट में अभियान लगातार पंद्रह दिनों से भी अधिक समय से जारी है।
हेम ने किया सैनिटाइजर व मास्क वितरित
कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने भी संक्रमण की रोकथाम को जुट गए हैं उन्होंने रातीघाट, गरमपानी, खैरना, सुयालखेत, सुयालबाडी़, नावली आदि क्षेत्रों में लोगों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए। लोगों को जागरूक रहने का आह्वान किया है। हेम ने कार्यकर्ताओं आसपास के गांवों में भी लोगों को भी मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया। इस दौरान जंग बहादुर मेहरा, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।