◾केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शुरु हुआ कार्य
◾ कोरोनाकाल में आक्सीजन की जरुरत के मद्देनजर तैयार हुआ था रोडमैप
◾ कार्य पूरा होने के बाद मरीजो को मिलेगा लाभ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लंबे इंतजार के बाद अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में प्रत्येक बैड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना का कार्य शुरू हो गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक बैड ऑक्सीजन पहुंचने के बाद मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने भी खुशी जताई है।
दरअसल कोरोनाकाल के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अस्पतालों में प्रत्येक बैड तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना का खाका तैयार किया। इसके तहत जनपद के सीएचसी गरमपानी, सुयालबाडी़, बेतालघाट के साथ ही कालाढूंगी, भवाली आदि अस्पतालों में प्रत्येक बैड तक ऑक्सीजन सप्लाई की कार्य योजना तैयार की गई। लखनऊ से पहुंची विभागीय टीम ने सभी अस्पतालों में सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी। बीच में बजट के अभाव में योजना पर ब्रेक लग गया पर अब एक बार फिर योजना को धरातल पर उतराने की कवायद तेज हो गई है। सीएचसी सुयालबाड़ी के बाद अब सीएचसी गरमपानी में प्रत्येक बैड तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य शुरु हो गया है। युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य के तहत कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार योजना के तहत कार्य शुरू किया जा चुका है। बताया कि निश्चित रूप से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों ने भी कार्य शुरू होने पर खुशी जताई है।