= वीडियो वायरल होने पर सुर्खियों में आया अल्मोड़ा निवासी युवक
= प्राइवेट नौकरी के साथ ही रात को भारी वजन लेकर सड़क पर दौड़ता वीडियो वायरल

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

दिल्ली की सड़क पर दौड़ रहा उत्तराखंड का युवक सुर्खियों में आ गया है। इंटरनेट मीडिया पर अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा के हौसले की खूब तारीफ हो रही है। प्राईवेट नौकरी के साथ-साथ दिल्ली की सड़कों पर देर रात दौड़ सेना की तैयारी में जुटे अल्मोड़ा निवासी युवक खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ, क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत कई लोगों ने प्रदीप के हौसले की तारीफ की है।
भारतीय सेना में भर्ती होने का जुनून व जज्बे ने पहाड़ के युवा को रातों-रात इंटरनेट की सुर्खियां बना दिया है। पूर्व पत्रकार व फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने 19 मार्च की रात 12 बजे नोएडा की सड़क पर पीठ पर बैग लेकर दौड़ लगाते अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। युवक से बातचीत करते विनोद कापडी़ उन्हें कई बार वाहन में बैठने का ऑफर देते हैं लेकिन प्रदीप हर बार मना कर देते हैं कहते हैं कि वह सेना में भर्ती होना चाहता है यदि आज वह गाड़ी में बैठ गया तो उसका रूटीन बिगड़ जाएगा साथ ही बताता है कि उसकी मां बीमार है। भाई भी प्राइवेट नौकरी करता है घर जाकर वह खाना भी बनाएगा। पत्रकार विनोद कापड़ी उसे अपने साथ खाना खाने के लिए कहते हैं पर वह कहता है कि यदि आपके साथ खाना खा लिया तो उसका भाई भूखा रह जाएगा। ट्विटर पर वायरल वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और सराहा है साथ ही प्रदीप के हौसला अफजाई की जमकर सराहना की है। सराहना करने वालों में सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कहे जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ, क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत कई वरिष्ठ लोग हैं।