= क्षेत्रवासियों को दी कानूनी जानकारी
= विद्यार्थियों से किया गया नशे से दूर रहने का आह्वान
= सिरसा गांव में भी मनाया गया स्थापना दिवस

(((कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। पैरा लीगल वालंटियरो ने लोगों को कानूनी जानकारियां दी।

मंगलवार को मुख्य चौराहे से सरस्वती शिशु मंदिर तथा जीआइसी खैरना के विद्यार्थियों ने तहसील कोश्या कुटोली तक प्रभात फेरी निकाली। पैरा लीगल वालंटियर भीम बिष्ट तथा संजय कुमार ने लोगों को भ्रूण हत्या, बाल विवाह,मानव तस्करी,पास्को, नशा व लोगों को उनके अधिकारों के बारे में विभिन्न जानकारियां दी। तहसील परिसर में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया साथ ही नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया गया। वक्ताओं ने स्थापना दिवस पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट, जीआईसी के एसके बजाज आदि मौजूद रहे।

सिरसा गांव में मनाया गया स्थापना दिवस

सिरसा गांव में ग्राम प्रधान इंदु जीना की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। मिष्ठान वितरण हुआ।शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद किया गया। ग्राम प्रधान ने गांव के विकास को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान कुंदन सिंह जीना, कुबेर सिंह, चंदन सिंह, आंनद सिंह आदि मौजूद रहे।