🔳रोजाना हजारों छोटे बड़े वाहन सेतू पर करते हैं आवाजाही
🔳दिन ही नहीं रात को भी कई गुना बढ़ जा रहा जोखिम
🔳एनएच प्रशासन की अनदेखी से क्षेत्रवासियों में रोष
🔳वर्षो पुराने सेतू को जल्द दुरुस्त करने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद को जोड़ने वाले सेतू के बीचोंबीच हो चुके गड्डे दुर्घटना का सबब बन चुके हैं बावजूद एनएच प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। बाइक व स्कूटी सवार लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। क्वारब क्षेत्र के बाशिंदों ने अनदेखी पर रोष जताया है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। बदहाली का दंश झेल रहे हाइवे पर आए दिन है रही दुर्घटनाओं में लोग घायल हो चुके हैं जबकि कई लोग जान तक गंवा चुके हैं। क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सेतू पर हो चुके गड्डे विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली को उजागर कर रहे हैं। कोसी नदी पर बने सेतू पर रोजाना हजारों छोटे बड़े वाहन आवाजाही करते हैं। पूर्व में महत्वपूर्ण सेतू को काफी नुकसान भी हो चुका है पर पुल की सुध नहीं ली जा रही। हालांकि पुराने पुल के बगल में नया पुल भी अस्तित्व में आ चुका है पर अभी नए पुल पर यातायात सुचारु नहीं किया जा सका है। फिलहाल अभी पुराने पुल पर ही आवाजाही की जा रही है। गड्डे होने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रात को आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की लगातार सेवा दे रहे वर्षों पुराने पुल की ओर ध्यान न दिए जाने से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है बावजूद विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। क्वारब निवासी हरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गोविन्द सिंह, प्रेम लटवाल, कुबेर सिंह जीना आदि ने पुरानी पुल पर सुरक्षित यातायात को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।