🔳सीसीटीवी कैमरे की परखी स्थित, दिए विभिन्न दिशा निर्देश
🔳बाजार में भी सत्यापन अभियान चलाकर की गई जांच
🔳मकान मालिकों व दुकानदारों को दी गई कड़ी हिदायत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना चौकी पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। विशेष अभियान चलाकर मकान मालिकों से किराएदारों का सत्यापन कराए जाने का आह्वान किया। बाजार में स्थित निजी बैंकों में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले सीसीटीवी चैक किए। होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों को भी नियमों के पालन की अपील की। चौकी प्रभारी ने नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
गुरुवार को चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। बाजार में स्थित चार बैंकों में बारी बारी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखी। बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। बाद में टीम ने गरमपानी से खैरना तक दुकानों का जायजा लिया। व्यापारियों से नियमों का पालन करने की अपील की। मोबाइल फोन कारोबारियों को कागजात दुरुस्त करने के बाद ही सिम व मोबाइल फोन बेचने को कहा। दुकानों, होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों से कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कराने को कहा। मकान मालिकों से भी किराएदारों से संबंधित पूरी जानकारी समय पर उपलब्ध कराने को कहा। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जगदीश धामी, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।