◾ नशे के दुष्परिणामों सहित यातायात के नियमों का पढ़ाया गया पाठ
◾जागरूकता अभियान के तहत दी गई विभिन्न की जानकारियां

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जीआइसी खैरना में पुलिस की पाठशाला में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम, भिक्षावृत्ति के साथ ही यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया। चौकी प्रभारी ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड पुलिस एप की भी जानकारी दी।
बुधवार को जीआइसी खैरना में चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता अभियान के तहत चौकी प्रभारी ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति, डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी। भिक्षावृत्ति, यातायात के नियमों के बारे में बताया। चौकी प्रभारी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के साथ ही उसके दुष्परिणाम भी बताएं। तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया। विद्यार्थियों से भी जागरूकता अभियान चलाने की अपील की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य एमसी बजाज, प्रयाग जोशी, भावना बिष्ट, राजेंद्र सती, मनोज धामी आदि मौजूद रहे।