= तीन सदस्ययी विशेष टीम का किया गया गठन
= भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर हल्सों से च्यडूयूला तक चोरी किए गए 165 से अधिक लोहे के गार्डर
= एसओ का दावा – जल्द होगा खुलासा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर 16 लाख रुपये की अधिक की लागत से चोरी हुए सुरक्षा गार्डरो के मामले में थाना पुलिस बेतालघाट ने विशेष टीम का गठन कर मामले के खुलासे को कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बेतालघाट के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। खुलासे को तीन सदस्ययी टीम का गठन किया गया है। सड़क किनारे दुर्घटना रोकने को लगाए गए 165 से ज्यादा गार्डर चोरी होने के मामले से चर्चाओं का बाजार भी गरम है।
भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर चोर गिरोह ने बडी़ घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दी है। दुर्घटना रोकने को हल्सों से च्यडूयूला क्षेत्र तक सड़क किनारे लगाए गए लोहे के गार्डर ही चुराये जाने से हड़कंप मच गया हैं। विभागीय अधिकारियों के भी होश उड़ गए है । लोनिवि के सहायक अभियंता बीसी पंत के अनुसार करीब 16 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के करीब 165 लोहे के गार्डर चुराए गए हैं । दीवारों को भी नुकसान किया गया है। सहायक अभियंता के अनुसार सड़क किनारे लगे लोहे के गार्डर निकालने को लोडर मशीन का इस्तेमाल हुआ है। मशीन के इस्तेमाल किए जाने से दीवारों को भी नुकसान हुआ है। थाना बेतालघाट में मामले के खुलासे को तहरीर दी गई है। पुलिस भी घटना के खुलासे को जुट गई है। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के अनुसार मामले के खुलासे को तीन सदस्ययी विशेष टीम का गठन किया गया है।दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।