◾ कैची क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई
◾20 वाहनों का चालान कर दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया जुर्माना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद करने को चौकी पुलिस खैरना ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। नो पार्किंग पर वाहन खड़े किए जाने पर 20 चालान कर दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों को कड़ी हिदायत भी दी गई।
सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। वाहनों की पार्किंग के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था भी कर ली गई है बावजूद कई वाहन चालक मनमानी पर आमादा है। वाहनों को हाईवे पर ही नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दे रहें है जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा जा रही है। चौकी पुलिस खैरना के प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने कैंची क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। नो पार्किंग में खड़े वाहनो के करीब 20 चालको का चालान कर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। चौकी प्रभारी ने साफ कहा कि नो पार्किंग पर वाहन खड़े कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।