◾स्वजनों से नाराज होकर दिल्ली के लिए निकला
◾ खैरना बैरियर में विशेष चैकिंग अभियान चला पुलिस ने वाहन से उतारा
◾स्वजनों को सूचना दे सकुशल स्वजनों के किया सुपुर्द
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेहतर कार्यों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली चौकी पुलिस खैरना ने घर से नाराज होकर दिल्ली के लिए निकले नौनिहाल को सुरक्षित बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। नौनिहाल के सकुशल मिलने पर स्वजनों ने पुलिस का आभार जताया।
त्रिनेली गांव, सेराघाट निवासी पवन सिंह स्वजनों से किसी बात पर नाराज़ होकर घर से निकल गया। देर शाम तक जब पवन घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने अनहोनी की आंशका से पुलिस को सूचना दी। सूचना सीमा से लगे सभी चौकी व थानों में भेजी गई। सूचना पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने अल्मोड़ा – हल्द्वानी हाइवे पर मय टीम विशेष चैकिंग अभियान चलाया। शाम के वक्त टैक्सी वाहन में पवन से मिलती जुलती शक्ल के नौनिहाल के होने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम पवन बताया। हरकत में आई पुलिस टीम ने तत्काल पवन को समझा बुझाकर स्वजनों को सूचना दी। सूचना पर पवन के स्वजन चौकी खैरना पहुंचे। जहां पवन को सकुशल उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। स्वजनों ने नौनिहाल के सुरक्षित मिलने पर पुलिस टीम की सक्रियता की सराहना की। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, भावना आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।