◾18 चालान कर वसूला 7500 रुपये जुर्माना
◾ बाजार का माहौल अशांत करने वालों के खिलाफ अपनाया सख्त रुख
◾ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले भी रडार पर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को चौकी पुलिस खैरना ने अभियान तेज कर दिया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिंकजा कस दिया है। पुलिस ने 18 चालान कर 7500 रुपये जुर्माना वसूला।
चौकी पुलिस खैरना की टीम ने प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। तेज रफ्तार, बगैर कागजात तथा मानक से अधिक यात्रियों को लेकर दौड़ रहे 12 वाहन चालकों के चालान कर 6000 रुपये जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया गया। नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बाद में पुलिस टीम ने खैरना बाजार क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करने वालो पर शिंकजा कहा। छह लोगों के चालान कर 1500 रुपये जुर्माना वसूला गया। दो टूक चेताया की शांति व्यवस्था कतई भंग नहीं होने दी जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अभियान लगातार जारी रहेगा‌। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।