tikhinazar

= शराब की तस्करी रोकने को ग्रामीणों ने उठाई आवाज
= गांव में शराब बिक्री ना रुकी तो होगा आंदोलन
= ग्रामीण रणनीति बनाने में जुटे

(((विशेष संवाददाता की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर पुलिस बैरियर स्थापित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों के अनुसार एक भी चेक पोस्ट ना होने से शराब तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं। जिससे गांवों में अशांति हो रही है।
बीते दिनों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे काकडीघाट समेत तमाम गांवों की महिलाओं के शराब के विरोध में सड़क में उतरने के बाद अब रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे गांवों में शराब विरोधी आंदोलन की सुगबुगाहट होने लगी है। लोगों का आरोप है कि भुजान रिची मार्ग पर स्थित तमाम गांवों में शराब तस्करी जोरों पर है। शाम के वक्त धड़ल्ले से गांव की दुकानों में जाम टकराए जा रहे हैं जिससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। यही नहीं छोटे बच्चे तक नशे की जद में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने शराब पर अंकुश लगाने के लिए मोटर मार्ग पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए जाने की मांग उठाई है ताकि शराब तस्करों पर नकेल कसी जा सके। वही जल्द ही शराब बिक्री पर अंकुश ना लगने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने की भी बात कही है। गांवों के लोग अब गांवों में हो रही शराब बिक्री के खिलाफ आंदोलन का मन बनाने लगे हैं। ग्रामीणों ने दो टूक चेताया कि यदि जल्द ही अवैध शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मातृशक्ति को लेकर सड़क पर उतरा जाएगा।