◾मंदिर के मुख्य द्वार के समीप समान फैलाने वालों से खाली कराई गई जगह
◾कईयों को दी गई है कड़ी हिदायत, अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस – प्रशासन ने शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। पहले चरण में मंदिर के मुख्य द्वार के समीप से हाईवे तक सामान फैलाकर हाइवे कब्जाने वालों को हटा दिया गया है। अन्य अतिक्रमणकारियों को भी चेतावनी दी गई है।
कैंची धाम क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के सक्रिय होने का मामला उठने के साथ ही पुलिस – प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मंदिर के मुख्य द्वार के समीप ही हाईवे पर सामान फैला कर आवाजाही प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की टीम कैंची क्षेत्र में पहुंची। राजस्व उपनिरीक्षक गौरव रावत व खैरना पुलिस की टीम ने अतिक्रमणकारियों को हाईवे से सामान हटाने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण हुआ तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान समेट लिया। राजस्व उपनिरीक्षक गौरव रावत के अनुसार हाईवे तथा मंदिर के आसपास अतिक्रमण करने वालों को कड़ी हिदायत दी गई है। मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिक्रमण स्थल से सामान हटाए जाने के बाद मंदिर द्वार से लगे क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सुगम आवाजाही का फायदा मिलना शुरु हो गया। अभियान के दौरान खैरना पुलिस के गिरीश चंद्र टम्टा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।