🔳प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने उठाई मांग
🔳एसडीएम व चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
🔳22 जनवरी को भी दुकानें बंद रखने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में प्रत्येक मंगलवार को मीट मांस की दुकानें बंद रखने की मांग तेज होने लगी है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी व चौकी प्रभारी को मंगलवार को दुकानें बंद रखने को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन व पुलिस से मीट मांस के व्यवसाय से जुड़े लोगों को मंगलवार को दुकानें बंद रखने को निर्देशित करने की मांग उठाई।
शनिवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत से मुलाकात की। एसडीएम को ज्ञापन सौंप बताया की पहले बाजार क्षेत्र में प्रत्येक मंगलवार को मीट मांस की दुकानें बंद रखने का प्रावधान था पर अब मीट मांस के व्यवसाय से जुड़े व्यवसाई दुकानें बंद नहीं करते। पदाधिकारियों ने एसडीएम से प्रत्येक मंगलवार को दुकानें बंद करवाने की मांग उठाई। बाद में पदाधिकारियों ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को भी ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने 22 जनवरी को भी मीट मांस की दुकानें पूर्णतः बंद करवाने की मांग की। इस दौरान महामंत्री गोविन्द सिंह, उपाध्यक्ष विनोद मेहरा, दीवान सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।