◼️ टैक्सी संचालकों को हो रहा रोजाना भारी नुकसान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे पर अराजकता चरम पर है। निजी वाहन चालक धड़ल्ले से यात्री ढो रहे हैं। सरकार को टैक्स दे रहे टैक्सी संचालक निजी वाहन चालको की मनमानी से परेशान हो चुके हैं। निजी वाहन चालक धड़ल्ले से पुलिस व प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व चौकी खैरना में हुई टैक्सी यूनियन की बैठक में भी मुद्दा जोर-शोर से उठा पर आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
खैरना चौराहे पर निजी वाहन चालकों की मनमानी टैक्सी संचालकों पर भारी पड़ रही है सरकार को टैक्स देने वाले टैक्सी संचालक सुबह से शाम तक यात्रियों का इंतजार कर रहे हैं पर निजी वाहन चालक धड़ल्ले से पुलिस व प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखा वाहनो में मानक से अधिक यात्री ढो रहे हैं। निजी वाहन चालक रोजाना मानक से अधिक यात्रियों को ढोकर पुलिस प्रशासन के यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। आलम यह है कि यात्री ढोने वाले निजी वाहन चालको को पुलिस प्रशासन का रत्ती भर खौफ नहीं रह गया है। निजी वाहनों में मानक से अधिक यात्रियों को लाने ले जाने से बड़ी घटना का भी खतरा बना हुआ है।