◾ दिनदहाड़े खुलेआम हो रहा काला कारोबार
◾लोहाली से पत्थर व कालिका मोड़ क्षेत्र में रेत की तस्करी
◾डंपरों व पिकअप के माध्यम से ठिकाने लगाया जा रहा रेत व पत्थर
◾ पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे तस्कर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना पुल से कुछ कदम आगे कालिका मोड़ तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो गया है। तस्कर खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देने पर आमादा है। धड़ल्ले से अवैध रेत व पत्थर वाहनों के जरिए ठिकाने लगाए जा रहे हैं। बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। कालिका मोड़ क्षेत्र में कोसी नदी में बडे़ बडे़ गड्डे अवैध खदान की हकीकत बंया कर रहे है‌ जबकि लोहाली क्षेत्र में पहाडी़ से पत्थर निकाल वाहनों के जरिए जहां तहां भेजे जा रहे हैं। आलम यह है की भुजान में पटवारी चौकी तथा छडा़ क्षेत्र में भी राजस्व चौकी तथा खैरना में पुलिस चौकी होने के बावजूद तस्कर मनमानी पर आमादा है। काले कारोबार पर अंकुश न लगने से गंभीर सवाल भी खडे़ हो रहे है‌।