◾नदी क्षेत्र से बडे़ पैमाने पर हो रही उपखनिज तस्करी
◾डंपरों के जरिए अवैध रेत को लगाया जा रहा ठिकाने
◾बैखोफ खनन तस्कर दे रहे पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित सेठी पुल से लगा क्षेत्र अवैध खनन का गढ़ बन चुका है। नदी क्षेत्र में लगे रेत के ढेर बडे़ पैमाने पर हो रही अवैध खनन तस्करी की तस्दीक कर रहे हैं। डंपरों से चोरी की रेत को ठिकाने लगाने का धंधा भी जोर पकड़ गया है। पुलिस प्रशासन खनन तस्करों पर शिंकजा कसने में नाकाम साबित होता जा रहा है। खनन तस्कर धड़ल्ले से खनन तस्करी कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।
बेतालघाट के सेठी पुल के आसपास खनन तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है। पुल की बुनियाद के आसपास खदान होने से भविष्य में पुल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने की आंशका है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। नदी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर अवैध खनन की तस्करी की जा रही है। चर्चा है कि रात के वक्त डंपर के जरिए चोरी की रेत को धड़ल्ले से ठिकाने लगाया जा रहा है बावजूद पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। खनन तस्करी पर अंकुश के दावे यहां फेल साबित हो रहे हैं। खनन तस्करों के बढ़ते हौसले पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। नदी क्षेत्र में लगे अनगिनत रेत के ढेर व बढ़े बढ़े गड्डे अवैध खनन की हकीकत बयां कर रहे हैं।