Breaking-News

अवैध शराब के साथ बेतालघाट पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गरमपानी डेस्क : कोरोना संकट के दौरान शराब तस्करी भी तेज हो गई है ऐसे में पुलिस टीम ने शिकंजा भी कस दिया है। बेतालघाट पुलिस ने 23 बोतल गुलाब मार्का अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव-गांव शराब की तस्करी भी जोर पकड़ने लगी है। पुलिस प्रशासन के कोरोना संक्रमण की रोकथाम में व्यस्त होने से शराब तस्कर इसका खूब फायदा उठा रहे हैं पर पुलिस की टीम अवैध तस्करी पर नजरें गड़ाए हुई है। एसओ प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल जीवन प्रसाद व हरीश बिष्ट ने गश्त के दौरान खड़ीका गांव निवासी एक व्यक्ति को 23 बोतल अवैध गुलाब मार्का शराब बरामद की है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने साफ कहा है कि अवैध तस्करी में लिप्त लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।