◾छडा़ गांव के वासिदों का चढा़ पारा, जताई नाराजगी
◾जल्द समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छडा़ क्षेत्र के समीप लगे हाटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धूएं से गांव के वासिदों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो उग्र आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर छडा़ क्षेत्र में लगे हाटमिक्स प्लांट से निकल रहे धूएं से छड़ा गांव के वासिदों का जीना दुश्वार हो चुका है। गांव में लोगों के बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ते ही जा रहा है। व्यापारी नेता दीवान सिंह ने आरोप लगाया है की जहरीले धुएं से अब सांस लेने तक में परेशानी होने लगी है कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। कहा की प्लांट चलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में जहरीला धूंआ भर जा रहा है। व्यापार मंडल महामंत्री चंदन सिंह, युवा इकाई अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सुरेश सिंह, गौरव बिष्ट, भूपाल सिंह, नंदन सिंह, दिनेश सिंह, जीवन सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने मामले पर गहरी नाराजगी जताई है। चेतावनी दी है की यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।