corona_vaccine

सोमवार यानी कल से फिर अभियान शुरु
खैरना इंटर कालेज तथा बेतालघाट में राजीव अभिनव विद्यालय में होगा वैक्सीनेशन

गरमपानी : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगने वाले टीकाकरण का कार्य कुछ दिन रुकने के बाद अब एक बार फिर से शुरु होगा। सोमवार को राजकीय इंटर कालेज खैरना तथा राजीव अभिनव विद्यालय में 45 आयु वर्ग से उपर वाले लोगो का टीकाकरण किया जाऐगा।
45 आयु वर्ग से उपर आयु वाले लोगो के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार यानी कल से एक बार फिर टीकाकरण का कार्य शुरु हो जाऐगा।सुरक्षित टीकाकरण के लिए अब खैरना में राजकीय इंटर कालेज को सेंटर बनाया गया है जबकि बेतालघाट के वासिंदो के लिए ब्लाक मुख्यालय के समीप राजीव अभिनव विद्यालय को टीकाकरण केन्द्र बना तैयारी पूरी कर ली गई है।चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार दोनो केन्द्रों पर कल से 45 आयु वर्ष से उपर वाले लोगो का टीकाकरण शुरु कर दिया जाऐगा। चिकित्सा प्रभारी ने लोगो से सहयोग का आह्वान किया है।