🔳 भारी-भरकम बजट से बेतालघाट भतरौजखान मोटर मार्ग पर है कार्य गतिमान
🔳 जगह जगह बुनियाद में गहरी हुई दरारें, कई जगह क्रश बैरियर का छोड़ा साथ
🔳 सरकारी बजट से गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर उठे सवाल
🔳 लगातार अनियमितता के बावजूद अफसर बेपरवाह
🔳 अफसरों की अनदेखी का खूब फायदा उठा रही कार्यदाई संस्था
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

बेतालघाट – भतरौजखान मोटर मार्ग पर भारी भरकम सरकारी बजट से सुरक्षित यातायात को लगाए जा रहे क्रश बैरियरों को निर्माण के कुछ महीनों में ही पत्थरों के सहारे की जरुरत पड़ गई है। जगह जगह बुनियाद में गहराई दरारें गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है। हालत यह है की एक नहीं बल्कि अनगिनत क्रश बैरियरों की बुनियाद दुर्घटना रोकने से पहले ही जवाब दे गई है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है हालांकि लोनिवि के सहायक अभियंता केके पांडे ने दोबारा कार्य करवाने का दावा जरुर किया है।
केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण सड़कों पर हादसे टालने को गंभीरता से कदम उठा रही है। गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर भारी भरकम बजट से क्रश बैरियर स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार की मंशा सुरक्षित यातायात को ठोस उपाय करना है पर धरातल में किए जा रहे कार्य कुछ और ही हालात बंया कर रहे हैं। क्रश बैरियर स्थापित किए जाने को किए जा रहे कार्यों में अधिकारियों की अनदेखी भारी पड़ने लगी है। कुछ ऐसी ही हकीकत बयां कर रहे हैं भतरौजखान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाने के कार्य। करीब चार करोड़ रुपये की भारी भरकम सरकारी धनराशि से हो रहे कार्यों में गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कई जगह बुनियाद उखड़ चुकी है तो कहीं गहरी दरारें गुणवत्ताविहीन कार्यों की हकीकत बयां कर रहे हैं। कुछ स्थानों पर तो बुनियाद में पत्थर क्रश बैरियर का सहारा बने हुए हैं। घटिया व गुणवत्ताविही कार्यों से विभागीय अधिकारियों की अनदेखी भी सामने आ रही है। सवाल उठ रहे की भारी-भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद गुणवत्ता से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। लोनिवि के सहायक अभियंता केके पांडे के अनुसार निरीक्षण कर ठेकेदार को दोबारा कार्य करने को निर्देशित किया जाएगा।