◾ जेएनवी की प्रवेश परीक्षा में कठिन शर्त पर व्यापारी आक्रोशित
◾अभिभावकों के बाद अब व्यापारियों में भी उबाल
◾ सरलीकरण न किए जाने पर आंदोलन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में कठिन शर्त रखे जाने पर व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारी नेताओं ने इसे पर्वतीय क्षेत्र के नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करार दिया। चेतावनी दी है कि यदि शर्त नहीं हटाई गई तो फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए 2 सेक्शन की 80 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं पर आवेदन में आधार कार्ड के पते पर ही स्कूली शिक्षा लेने संबंधी शर्त पर अभिभावकों के आपत्ति जताने के बाद अब प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है की पर्वतीय क्षेत्र के नौनिहाल बेहतर शिक्षा व कोचिंग के लिए नगरीय क्षेत्रों में है नौनिहाल प्रवेश परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं पर एन वक्त पर कठिन शर्त के सामने आने से कई नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होने का अंदेशा बना हुआ है। संगठन के पदाधिकारियों ने इसे पर्वतीय क्षेत्रों के नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ करार दिया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट, देवेश कांडपाल, कैलाश कांडपाल, मनोज नैनवाल, फिरोज अहमद, दिगंबर त्रिपाठी, हरीश चंद्र, कुबेर सिंह जीना, हरीश कुमार, रोहित बिष्ट, संजय बिष्ट, गोधन सिंह आदि व्यापारियों ने तत्काल शर्त को हटाए जाने की मांग की है ताकि पर्वतीय क्षेत्र के नौनिहाल प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकें। चेतावनी दी है कि यदि मनमानी हुई तो फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।