◾50,100 व 400 मीटर दौड़ में दीपिका ने फहराया परचम
◾विजेताओं को पुरस्कार से किया गया सम्मानित
◾मिनी स्टेडियम में हुआ प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
◾जिला पंचायत सदस्य मंजू ने किया शुभारंभ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में दीपिका जबकि दो सौ मीटर में भूमिका सबसे तेज दौड़ विजेता बनी। विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
सोमवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। जिंप सदस्य ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे शानदार प्रदर्शन का आह्वान किया। जिला पंचायत सदस्य ने पढ़ाई के साथ साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेलकूद को भी जरुरी बताया। मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। पचास मीटर दौड़ बाल वर्ग में तन्मय जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दीपिका विजेता बनी। सौ मीटर बालक वर्ग में तेजस जबकि बालिका में दीपिका ने ही बाजी मारी। दो सौ मीटर में सुमित, बालिका में भूमिका विजेता बनी। चार सौ मीटर में तन्मय जबकि बालिका वर्ग में दीपिका ने जीत का परचम लहराया। विजेताओं को पुरस्कार बांटे सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लॉक खेल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार पाल, हरीश चंद्र आर्या, सुरेश जोशी, राजकुमार, विपिन रेखाडी़, गिरीश देवराडी़, हीरा सिंह जलाल, दीपा पांडे, रमा बिष्ट, सतीश नैनवाल, मीनू लोहूमी, चंद्रशेखर, गणेश बोहरा, कैलाश पंत, सिद्वार्थ बधानी आदि मौजूद रहे।