◼️ जेएनवी में विभिन्न जनपदो से पहुंचे खिलाडी़
◼️ विभिन्न आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के बीच हुई प्रतियोगिता
◼️ विजेताओं को किया गया सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेधावियों ने खूब दमखम दिखाया। विभिन्न आयु वर्ग में खेली गई प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पंकज सिंह तथा बालिका वर्ग में खुसी रावत ने जीत का परचम फहराया। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी ) के खेल मैदान में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने किया। प्रतियोगिता में जेएनवी उधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंडर अंडर 14 बालिका वर्ग में नैनीताल की चेतना बेलवाल, रुद्रपुर की लताशा तथा नैनीताल की वैष्णवी कार्की पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही जबकि बालक वर्ग में अल्मोड़ा के पंकज सिंह, रुद्रपुर के रैहान सैफी तथा रुद्रपुर के ही प्रिंस वर्मा ने बाजी मारी। अंडर-17 बालिका वर्ग में रुद्रपुर की खुशी रावत पहले, नैनीताल की मेघा आर्या दूसरे तथा रुद्रपुर की मुस्कान तीसरे पायदान पर रही। बालक वर्ग में रुद्रपुर के देवांश चौहान पहले, नैनीताल के जय नयाल दूसरे तथा पिथौरागढ़ के शिवम यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में नैनीताल की अपर्णा पांडे, रुद्रपुर की पूनम कोरंगा दूसरे तथा नैनीताल की दीपांशी तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में नैनीताल के नरेंद्र धौनी पहले, रुद्रपुर के पवन कोहली तथा अल्मोड़ा के करन सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह तथा सीएचसी की महिला चिकित्साधिकारी डा. वैभवी ने सयुंक्त रुप से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपप्रधानाचार्य प्रभा वर्मा, आदित्य कांडपाल, सुनील कुमार मेहता, पप्पल चौधरी, कैसर अली, भूप सिंह, सुनील कुमार, खजान पांडे, दुष्यंत, रमा दिवेदी आदि मौजूद रहे।