🔳 विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीत अगले चक्र में किया प्रवेश
🔳 मिनी स्टेडियम बेतालघाट में खेली जा रही चैम्पियनशिप
🔳 सैकड़ों खेलप्रेमियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

मिनी स्टेडियम बेतालघाट में राष्ट्रीय नकूवा बूबू वालीबॉल चैम्पियनशिप में अलग अलग राज्यों से पहुंची टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रीकालीन चैम्पियनशिप का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों खेलप्रेमी मिनी स्टेडियम पहुंचे। पहले दिन अलीगढ़, हल्द्वानी, भोजपुर ने अपने अपने मुकाबले जीत अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।

धूरी फाउंडेशन के में बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में दूसरे चरण की राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। कहा की अलग अलग राज्यों से पहुंचे बेहतरीन खिलाड़ियों के खेल को देख स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उभरते खिलाड़ियों से चैम्पियनशिप का लाभ उठाने का आह्वान किया। पहला मुकाबला भोजपुर व भंडारी टेंट हाऊस जयपुर के बीच खेला गया।भोजपुर ने 3 – 0 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच धूरी फाउंडेशन बेतालघाट व दिल्ली के बीच खेला। रोमांचक मुकाबले में धूरी फाउंडेशन ने 3 – 0 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में हल्द्वानी ने स्याल्दे की टीम को 3 – 0 से मात दी। बेतालघाट व अलीगढ़ के बीच हुए मुकाबले में अलीगढ़ में 3-0 से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक पडियार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नंदकिशोर आर्या, तारा भंडारी, प्रकाश पडियार, दिलीप सिंह नेगी, प्रकाश चंद्र, महेश जलाल, रवि वर्मा,अतुल सिंह भंडारी, दीपक सिंह जलाल, तरुण शर्मा, रवि पठानी, रवि विकी, सचिन, अमन, पुष्कर, सचिन सूरज, राहुल, अमन, कृष, हिमांशु बोहरा, संदीप,भास्कर भंडारी, अंशु, विश्वास, सुनील ललित, ललित भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *