Breaking-News

= बहू व पोती बाल बाल बची
= गांव में कोहराम, तारीखेत ब्लॉक के चमड़खान गांव की घटना

*(((सुनील मेहरा/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))* – *तीखी नज़र

विकासखंड ताडी़खेत के चमड़खान क्षेत्र में चीड़ के विशालकाय पेड़ की चपेट में आकर दुकान के बाहर बैठी वृद्धा की मौत हो गई। ठीक सामने खरीदारी कर रही उसकी बहू व पोती बाल बाल बच गई। प्रशासन की टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया।
ताडी़खेत ब्लॉक के देवलीखेत के पस्तौड़ावार गांव निवासी राधा देवी (84 वर्ष) बुधवार को चमड़खान में खरीदारी करने गई थी। साथ में उसकी बहू व पोती भी थी। वह दुकान के बाहर बैठ गई। इसी बीच वर्षों पुराना चीड़ का वृक्ष जड़ से ही उखड़ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दुकानों की दीवारों को क्षतिग्रस्त करता हुआ पेड़ बुजुर्ग महिला को कुचलता हुआ एक तरफ गिर गया। उम्रदराज होने के कारण राधा देवी उठकर भाग भी नहीं सकी। आसपास भगदड़ मच गई। दुकानदारों व लोगों ने पेड़ के नीचे दबी राधा देवी को बचाने की कोशिश की। मगर वह दम तोड़ चुकी थी। दुकान में खरीदारी कर रही वृद्धा की बहू व पोती बस बच ही गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। राधिक देवी के पुत्र कुबेर सिंह ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया। बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।