= उदयीमान फोटोग्राफर उदित साह की फोटोग्राफी का उठाइए लुफ्त
= बेहद रोमाचित है उदित की फोटोग्राफी

(((नैनीताल से उदित साह)))

नैनीताल का प्राकृतिक सौंदर्य हमेशा से ही लोगों के मन में बसा रहता है। लगातार बदलते मौसम से अठखेलियां खेलता वातावरण आनंदित कर देता है। नैनीताल के ऐसे मनोरम दृष्य को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं उदयीमान फोटोग्राफर उदित साह

  • सुबह की गुनगुनी धूप में ताल के आसपास का मनोरम दृश्य।
  • मौसम अठखेलियां लेता है तो कुछ यू दिखता है नैनीताल।
  • कैमरे की नजर से भारत का मानचित्र दिखलाता नैनीताल।