एक के बाद एक गांव में ग्रामीणों के आक्रोशित होने से बन रहा माहौल
पानी का संकट बडा़ रहा ग्रामीणों का पारा
संवाद सहयोगी,गरमपानी : पहाड़ में लगातार बढ़ रहे जल संकट से गांवो में आंदोलन की सुगबुगाहट होने लगी है। समुचित पानी न मिलने से लोगो में गहरा रोष व्याप्त है जो बडे़ जनआंदोलन का रुप ले सकता है।
गांवो में गहराते पेयजल संकट से गांव के वासिदे परेशान है। घरो से कई किमी दूर जाकर लोग पेयजल व्यवस्था में जुटे रहते है। प्राकृतिक जल स्रोतो में सुबह से शाम तक भीड़ लगी हुई है। कई गांवो में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ग्रामीण वाहन बुक कर दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं। पेयजल ही लोगों की दिनचर्या बन चुकी है। लगातार बिगड़ रहे हालातों से ग्रामीणों का पारा भी चढ़ता जा रहा है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कुलनाखेत व पिलखोली आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद कई अन्य गांवो के ग्रामीण भी गुस्से में हैं। ग्रामीणों की माने तो यही हाल रहे तो पेयजल को लेकर पहाड़ में बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो सकता है। विभागीय उपेक्षा से आहत ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग बिल तो पूरा वसूलता है पर पेयजल के नाम पर घरों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।