◼️ सुदूर गांवों से पहुंच गए लोग भी लौट रहे मायूस
◼️ सर्वर की परेशानी से प्रभावित हो रहा कार्य
◼️ क्षेत्र वासियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय में आधार कार्ड शिविर लगने से लोगों को राहत मिली थी कि अब सर्वर लड़खड़ाने से शिविर में पहुंच रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटे इंतजार के बाद बामुश्किल आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है ताकि दूरदराज से आधार कार्ड बनाने तहसील पहुंचने वाली लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। गरमपानी स्थित तहसील में इन दिनों आधार कार्ड शिविर गतिमान है। नए कार्डों के साथ ही संशोधन आदि की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। शिविर लगने से लोगों को काफी हद तक राहत मिली थी पर अब आधार कार्ड निर्माण कार्य में सर्वर के ढंग से कार्य न करने से आधार कार्ड बना रहे संस्था के प्रतिनिधि के साथ ही दूरदराज से आधार कार्ड बनाने तहसील पहुंच रहे लोगों को तमाम परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटे इंतजार के बाद बामुश्किल आधार कार्ड बन रहे हैं। दूरदराज के गांवों से तहसील मुख्यालय पहुंच रहे कई लोग निराश होकर वापस भी लौट जा रहे हैं। आधार कार्ड बना रहे महेंद्र नेगी के अनुसार सर्वर लड़खड़ाने से काफी समय लग रहा है उच्च अधिकारियों को भी सूचना भेज दी गई है। क्षेत्र के व्यापारियों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।