= अस्पताल के समीप अस्थाई पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग
= कई बार एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती अस्पताल के मुख्य द्वार
(((पंकज नेगी/हरीश चंद्र/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के आसपास पार्किंग सुविधा ना होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार एंबुलेंस को भी अस्पताल मुख्य गेट तक पहुंचने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के आसपास अस्थाई पार्किंग निर्माण की मांग जोरशोर से उठने लगी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पर आसपास के तमाम गांवों के लोग निर्भर है। रोजाना गांवों से लोग इलाज को अस्पताल पहुंचते हैं तो वही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के चलते अस्पताल पर दुर्घटनाओं आदि के घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया जाता है पर अस्पताल के समीप पार्किंग व्यवस्था ना होने से बड़ी दिक्कत उठानी पड़ रही है। पुलिस चौकी भी इसी मार्ग पर स्थित है। लोगों की आवाजाही बनी रहती है पर वाहनों की पार्किंग सुविधा ना होने से बड़ी फजीहत हो रही है। कई बार एंबुलेंस आदि भी आधे रास्ते में फंस जा रहे हैं। बमुश्किल एंबुलेंस को मुख्य अस्पताल के मुख्य गेट तक पहुंचाया जाता हैः यदि समीप ही पार्किंग निर्माण कर दिया जाए तो काफी हद तक दिक्कतों से निजात मिल सकेगी। क्षेत्रवासियों ने अस्थाई पार्किंग निर्माण की मांग उठाई है।