= सुदूर गांवों के लोग कई किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचते हैं अस्पताल
= आवाजाही में उठानी पड़ती है परेशानी
= राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे खोखले
(((मनीष कर्नाटक/फिरोज अहमद/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))
पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लाख दावे किए जाए पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। 75 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों के लिए बेतालघाट ब्लॉक के महज गरमपानी अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में दूरदराज से लोगों को कई किलोमीटर दूरी तय कर अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सुविधा का लाभ मिल पाता है।
गांव के अंतिम छोर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक में करीब 75 ग्राम पंचायतें हैं। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही आसपास के गांवों में एलोपैथिक, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं पर हालात विकट है। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सुविधा के लिए गांवो के लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचना पड़ता है तब जाकर लोगों को अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सुविधा मिल पाती है। 75 ग्राम पंचायतों के हजारों वाशिंदे अल्ट्रासाउंड व एक्स रे सुविधा के लिए कई किलोमीटर दूरी तय करते हैं जो अपने आप में एक बड़ा सवाल है। बड़े-बड़े दावे दावे करने वाले लोगों के आगे स्वास्थ्य सुविधा बड़ा मुद्दा है। अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ही नहीं मिल रहा। चिकित्सालय समुचित स्टाफ के लिए तरस रहे हैं। लोगों ने तमाम गांवों के मध्य बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड तथा एक्स रे सुविधा शुरू कराए जाने की पुरजोर मांग की है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सुविधा होने से सैकड़ों गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।