= एक माह पूरे होने पर कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान
= लोगों को एक माह तक किया गया जूस,पानी, सैनिटाइजर व मास्क वितरण
(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
बेतालघाट में सेवा ही संगठन कार्यक्रम को एक माह पूरे होने पर फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह हुआ। भाजपा नेता तारा भंडारी के एक माह के अभियान की लोगों ने खूब सराहना की।
दूरदराज के गांवों से बाजार पहुंचने वाले लोगों के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर में स्टाल लगाकर करीब एक माह तक लोगों को जूस व पानी उपलब्ध कराने के कार्यक्रम को एक माह पूरा हो गया। भाजपा नेता तारा भंडारी के नेतृत्व में चले अभियान में रोजाना लोगों को पानी व जूस उपलब्ध कराया गया। एक माह पूरा होने पर पुलिस, प्रशासन, चिकित्सक आदि कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया गया। तारा भंडारी ने बताया कि जूस, पानी, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरण का कार्यक्रम लगातार चलता रहा। बीते 18 दिनों में जिन लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट उपलब्ध नहीं हो पाया ऐसे करीब 500 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया। तारा भंडारी के अभियान के लोगों ने खूब सराहना की। वही तारा भंडारी ने भी लोगों से मिले सहयोग पर आभार जताया। इस दौरान डा. रमनदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा,सीमा तिवारी, दिलीप नेगी मनोज पढ़लिया, केएस जलाल, आनंद सती, गणेश चंद्र, चंद्र प्रकाश, हरीश पांडे, रमेश तिवारी, गणेश चंद्र, विशाल बोहरा आदि मौजूद रहे।