◾हाईवे पर 14 लाख रुपये का पैचवर्क जगह-जगह दे गया जवाब
◾एनएच प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख

   ((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर 14 लाख रुपये की लागत से किए गए पैचवर्क के जगह-जगह उखड़ने से एनएच प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिन स्थानों पर पेंचवर्क उखड़ा है वहां का भुगतान भी रोका जाएगा।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तीन माह पूर्व ही 14 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से भवाली से काकड़ीघाट के बीच पेंचवर्क का कार्य किया गया। शुरुआत में ही पैच वर्क के उखड़ने से लोगों ने नाराजगी जताई। अब कैंची, पाडली, चमडिया, लोहाली, छड़ा आदि क्षेत्रों में जगह-जगह पेंचवर्क जवाब दे गया है। भारी-भरकम लागत से किए गए पेचवर्क के उखड़ने से जहां क्षेत्रवासियों में रोष जताया वही एनएच प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। ठेकेदार का भुगतान रोकने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। साफ कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।