= कई जगह व्यापारियों ने सड़क तक फैला है सामान
= दुकानों के बोर्ड भी राजमार्ग तक रखें
= पैदल आवाजाही करने वाले लोगों पर मंडरा रहा खतरा

(((मनीष कर्नाटक/कुबेर जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना मुख्य बाजार में लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है। स्कूली बच्चों पर भी खतरा मंडरा रहा है पर व्यवस्था में सुधार को कदम नहीं उठाए जा रहे।
अल्मोड़ा भवानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही सिरदर्द बन चुकी है। कई दुकानदारों ने रोड तक सामान फैला रखा है। दुकानों के बोर्ड भी रोड पर रखे हुए हैं। जिससे पैदल आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। वहीं खरीदारी करते वक्त भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही खड़ा रहना मजबूरी बन चुका है। कई बार आवाजाही को जगह बनाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कुछ दिन व्यवस्था में सुधार के बाद एक बार फिर व्यवस्था बिगड़ जा रही है जिससे पैदल आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं जाम लगने पर खतरा कई गुना बढ़ जाता है। क्षेत्रवासियों ने छोटे-छोटे नौनिहालों पर मंडरा रहा खतरा टालने की मांग उठाई है। साफ कहा है कि यदि दुकानदार सामान राजमार्ग तक कम से कम फैलाया जाए तो काफी हद तक आवाजाही के लिए व्यवस्थित जगह बन सकेगी।