🔳प्रवक्ताओं की कमी से बेटियों का भविष्य हुआ अंधकार में
🔳अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज लगाई तैनाती की गुहार
🔳बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳अनदेखी किए जाने पर किया आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। बेतालघाट क्षेत्र के अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में लंबे समय से रिक्त पड़े महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की कमी से छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। जल्द प्रवक्ताओं की तैनाती पर जोर दिया। चेतावनी दी है कि यदि अनदेखी हुई आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित विद्यालय शिक्षक विहीन होते जा रहे हैं। शिक्षा विभाग व्यवस्था के दूसरे दूसरे – तीसरे विद्यालयों से शिक्षा भेज विद्यालय संचालित करने में जुटा है। कई विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे संचालित है ऐसे में विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में भी भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र व संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद खाली पड़े हैं। महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की कमी से विद्यालय में अध्ययनरत बेटियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। प्रवक्ताओं की तैनाती न होने से अभिभावकों में भी गहरा रोष व्याप्त है। अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज जल्द प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की प्रवक्ताओं की तैनाती न होने बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। दूर दराज के गांवों से बेटियां शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय पहुंच रही है पर महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के न होने से मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से छात्राओं के हितों के ध्यान में रख अतिशीघ्र प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग उठाई है। ज्ञापन में सुरेश चंद्र, अनिता देवी, लीला देवी, सुनीता देवी,रंजना, प्रभा, भावना, ललिता, दीपिका पपनै, मीना पंत, खष्टी देवी,सरिता, मुन्नी, निर्मला हाल्सी, रेखा चंद्रा, हेमा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।