= आपदा के एक महीने बाद भी सड़क बंद होने से चढ़ने लगा है पारा
= एसडीएम को पत्र सौंप उठाई सड़क खोले जाने की मांग
(((कुबेर जीना/हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
आपदा को एक महीने से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद मोटर मार्ग के बंद पड़े होने से अब जाख गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का पारा चढ़ने लगा है। एसडीम को ज्ञापन सौंप सड़क दुरुस्त करने की मांग उठाई है। चेताया है की सुनवाई न हुई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
बीते 18 व 19 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट बुधलाकोट मोटर मार्ग जगह-जगह बाधित हो गया। आपदा को एक महीना बीत जाने के बावजूद अब तक मोटर मार्ग नहीं खुल सका है जिससे गांवो के लोग आक्रोशित होने लगे हैं। ग्राम प्रधान आशा भंडारी के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल शाह को सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग से चौरसा, जाख, बुधलाकोट आदि गांवों के लोग आवाजाही करते हैं पर मोटर मार्ग के बदहाल पड़े होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन में दिनेश बिष्ट, रेखा साह, हेमंत बिष्ट आदि के हस्ताक्षर हैं।