◼️अभिभावकों ने बच्चों के पंजीकरण को जताई सहमति
◼️ पांच वर्ष पूर्व छात्र संख्या कम होने से बंद हो चुका था विद्यालय
◼️ पंचायत प्रतिनिधि व वीरांगना संगठन कि मेहनत लाई रंग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के ब्यासी गांव के नौनिहाल अब गांव में ही शिक्षा ले सकेंगे। पांच वर्ष पूर्व कम छात्र संख्या के चलते विद्यालय बंद कर दिया गया था पर अब वीरांगना संगठन व पंचायत प्रतिनिधि की मेहनत रंग लाई है। गांव के अभिभावकों ने विद्यालय संचालित किए जाने को अपने नौनिहालों के पंजीकरण को सहमति जता दी है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के लिए कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए है।
दरअसल ब्लॉक के सुदूर ब्यासी गांव में पांच वर्ष पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित था पर धीरे-धीरे छात्र संख्या कम होने से विद्यालय बंद कर दिया गया। विद्यालय बंद किए जाने से नौनिहालों को दूसरे गांवो में स्थित विद्यालय को रुख करना पडा़। आवाजाही में नौनिहालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। गांव में ही विद्यालय संचालित किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान मंजू आर्या तथा वीरांगना संगठन से जुड़ी महिलाओं ने पहल शुरू की। बीते दिनों प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप विद्यालय फिर से संचालित कराए जाने की मांग उठाई। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने भी गांव में विद्यालय संचालित किए जाने को रुचि दिखाई तथा कर्मचारियों को निरीक्षण को दिशा निर्देश दिए। कई दौर की बैठक हुई। शुक्रवार को शिक्षा विभाग से पहुंचे राजन सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। सर्वसम्मति से तय हुआ कि विद्यालय संचालित किए जाने के लिए मानक के अनुरूप नौनिहालों का पंजीकरण कराया जाएगा। फिलहाल विद्यालय पंचायत भवन में संचालित होगा। अभिभावकों ने बकायदा हस्ताक्षर कर पंजीकरण का आश्वासन दिया। विद्यालय को पुनः संचालित किए जाने की कवायद से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। बैठक में प्रेम प्रकाश, उप प्रधान आरती आर्या, सरिता आर्या, माया आर्या, कमलेश कुमार, पूरन राम , लक्ष्मण कुमार, नीतू आर्या, मोहन राम, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार के अनुसार विद्यालय शुरू कराए जाने को लेकर पंचायत भवन में आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएंगी