= आरएसएस के स्वंसेवियो का हुआ स्वागत
= भारत माता के जयकारों से गूंजा क्षेत्र
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
संवाद सहयोगी,गरमपानी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक के स्वयसेवियो ने अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में पथ संचलन किया। रामगढ़ ब्लाक के नथुवाखान क्षेत्र में भी सरस्वती शिशु मंदिर से मुख्य बाजार में पथसंचलन किया गया। भारत माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा।
रविवार को खैरना स्थित शिवालय से खैरना तथा गरमपानी बाजार में स्वयं सेवको ने पथ संचलन किया। जगह जगह लोगो ने स्वयं सेवको का स्वागत हुआ। गरमपानी मुख्य बाजार से स्वयं सेवक वापस सरस्वति शिशु मंदिर पहुंचे। वक्ताओ ने स्वयं सेवको को तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई। इस दौरान खंड कार्यवाह दिनेश रावत, जिला बौद्धिक प्रमुख तुलसी प्रसाद भट्ट, जिला प्रचारक कमल जी, रमेश सुयाल, अनिल बुधलाकोटी, नीरज बिष्ट, दिनेश पांडे, कमल बधानी, चंद्रशेखर चुबडाल, सतीश जोशी, समेत 79 स्वयं सेवक मौजूद रहे।उधर रामगढ़ ब्लाक के नथुवाखान क्षेत्र में भी स्वयं शिशु मंदिर से नथुवाखान मुख्य बाजार में पद संचलन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह नयाल तथा जिला बौद्धिक प्रमुख राजकुमार ने स्वयं सेवको को हिंदु नववर्ष तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में चालीस से ज्यादा स्वयं सेवको ने भागीदारी की। इस दौरान कुंदन चिलवाल,सह खण्ड कार्यवाहक भीम बिष्ट, सेवा प्रमुख दीपक रैक्वाल, राकेश कपिल, संतोष रैक्वाल, जगदीश तिवारी, खीम सिंह, आदि मौजूद रहे।