◾ वाहनों के चलने से दुकानों में घुस रहा पानी
◾ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान का खतरा
◾ व्यापारियों ने उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना बाजार क्षेत्र में घरों से छोडे़ जा रहे गंदे पानी से राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी भी परेशान हो चुके हैं। संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में घरों का गंदा पानी छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में घरों से छोडा़ जा रहा गंदा पानी परेशानी का सबब बन चुका है। गंदे पानी से जहां आवाजाही करने वाले लोग तथा व्यापारी परेशान हैं वहीं पानी से महत्वपूर्ण हाईवे को नुकसान होने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। गंदे पानी के कारण ग्राहक भी दुकानों में जाना पसंद नहीं कर रहे जिस कारण व्यापार भी प्रभावित होता जा रहा है। व्यापारी नेता अनिल बुधलाकोटी के अनुसार कई बार मना करने के बावजूद धड़ल्ले से बाजार क्षेत्र में गंदा छोडा़ जा रहा है। आरोप लगाया है कि प्रशासन व जिला पंचायत के नुमाइंदे भी अनदेखी पर आमादा है। स्थानीय व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में गंदा पानी छोड़ने पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई है।