= सुरक्षात्मक कार्य न होने से बना है खतरा
= अफसरों व नेताओं की आंखें बंद
= अनदेखी से लोगों में पनप रहा रोष

(((कुबेर सिंह जीना/राजू लटवाल/हेमंत साह की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना मोटर मार्ग में भुजान के समीप सुरक्षात्मक कार्य ना होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रात के वक्त जोखिम दोगुना हो जा रहा है। बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है।
रानीखेत खैरनी मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बीते दिनो भुजान के समीप कनवाड़ी की पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण खतरा और बढ़ गया है। कोसी नदी की ओर पैराफिट ना होने से जोखिम दोगुना हो गया है। कई जगह पैराफिट खस्ताहाल है तो कई जगह पैराफिट ना होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रात के वक्त खतरा और बढ़ जा रहा है। रानीखेत खैरना मोटर मार्ग पर कई बड़े नेता व बड़े अधिकारी आवाजाही करते हैं पर उन्हें मोटर मार्ग की हालत से कोई लेना देना नहीं है। यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। लोगों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।