= जगह जगह मुंह उठाए खड़ा है खतरा
= खोदी गई पहाड़ी के ठीक नीचे लग जा रहा जाम
= लोगों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
(((मनोज पडलिया/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है पर दो पांखी क्षेत्र में खतरा मुंह उठाए खड़ा है लगातार लग रहे जाम से खतरा दोगुना हो जा रहा है। खतरनाक हो चुकी स्थिति में लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर है। लोगों ने तत्काल हाईवे को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
लगातार छह दिन तक बंद रहने के बाद अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया है पर भोर्या बैंड, लोहाली तथा दोपांखी क्षेत्र में यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं दो पांखी क्षेत्र में पहाड़ी काट अस्थाई मार्ग तैयार किया गया है पर कई बार जाम लगने से बीच में ही कई वाहन फंस जा रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। लोहाली व भोर्या बैंड में भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। सप्ताह भर बाद हाईवे पर आवाजाही सुचारू होने पर सैकड़ों वाहन आवाजाही कर रहे हैं बार बार यातायात भी बाधित हो जा रहा है। दोपांखी क्षेत्र में बार-बार जाम लग जा रहा है। व्यापारी नेता वीरेंद्र बिष्ट, पूरन लाल साह, अंकित सुयाल, हरीश चंद्र, मनोज पडलिया, दलीप सिंह आदि लोगों ने हाईवे को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।