◾तेज रफ्तार वाहन ने यात्री वाहन को मारी जोरदार टक्कर
◾एक महिला यात्री गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
◾हाइवे पर थमी रफ्तार, पुलिस ने सुचारु कराया यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने यात्री वाहन को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों से भरा वाहन हाईवे पर ही पलट गया। वाहन पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। हादसे में चोटिल एक यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। चौकी पुलिस खैरना तथा एसडीआरएफ ने यातायात सुचारू कराया।
कपकोट निवासी वाहन चालक पूरन सिंह वाहन यूके 02टीए1831 में रविवार को आठ यात्रियों को लेकर कपकोट से हल्द्वानी को रवाना हुआ। पूरन हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में नव दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन यूपी 14डीपी 7272 ने यात्री वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों से भरा वाहन हाईवे असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। टक्कर मारने वाले वाहन में सवार लोग मेरठ से जागेश्वर जा रहे थे। हादसे में यात्री वाहन में सवार हरकोट, कपकोट निवासी रवीना आर्या गंभीर रुप से घायल हो गई जबकि अन्य यात्री भी चोटिल हो गए। सीएचसी गरमपानी में रवीना का प्राथमिक उपचार किया गया। डा. शुभम के अनुसार रवीना के सिर में गंभीर चोट पहुंची है बेहतर उपचार के लिए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार मेरठ से जागेश्वर की ओर जा रहे वाहन में सवार सभी लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।