◾ अतिसंवेदनशील लोहाली की पहाड़ी से एकाएक हुआ भूस्खलन
◾ दहशत में आए वाहन चालक, कुछ देर थमे रहे वाहनो के चक्के
◾मलबा गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे के बीच फिर सुचारू हुई आवाजाही
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बारिश शुरू होने के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जर्जर हो चुकी पहाड़ियां दरकने लगी है। देर शाम अतिसंवेदनशील लोहाली की पहाड़ी से हुए भूस्खलन से बोल्डर व मलबा हाईवे तक पहुंच गया। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहा यात्री वाहन बोल्डरों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। कुछ देर जाम भी लगा रहा। बाद में खतरे के बीच आवाजाही फिर सुचारू हुई।
सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने देर शाम एकाएक रफ्तार पकड़ ली। तेज बारिश के दौरान लोहाली की पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। देखते ही देखते मलबा व भारी बोल्डर हाईवे तक पहुंच गए। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जा रहा यात्री वाहन चपेट में आने से बाल-बाल बचा और बडा़ हादसा टल गया। पत्थर गिरने से वाहनों के चक्के थम गए। काफी देर तक मलबा गिरते रहा। पहाडी़ से मलबा गिरने का क्रम थमने के बाद पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जा रहे वाहन चालकों ने जान जोखिम में डाल आवाजाही शुरू की हालांकि कुछ देर यातायात ठप रहा। कुछ वाहन चालकों ने हाइवे तक पहुंचे पत्थरों को भी हटाया तब जाकर हाईवे पर आवाजाही शुरू हो सकी। इधर भौर्या बैंड व पाडली क्षेत्र में भी पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थर गिरेते रहे । बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और खतरे के बीच आवाजाही फिर से सुचारु हुई।