◾मेडिकल परीक्षण में शराब के नशे में होने की हुई पुष्टि
◾दो घंटे तक चौकी के समीप खडी़ रही यात्रियों से भरी बस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत डिपो की रोडवेज बस में सवार यात्री ने बस में खूब हंगामा किया। परेशान बस चालक ने बस चौकी में खड़ी कर दी। पुलिस ने भी यात्री को समझाने का काफी प्रयास किया बाद में हंगामा कर रहे यात्री को चौकी खैरना में ही उतार पुलिस एक्ट में चालान कर गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग दो घंटे बाद बस को रवाना किया गया।
पिलखोली निवासी बस चालक विनोद कुमार टम्टा रानीखेत डिपो की बस यूके 07 पीए 2895 में करीब 45 यात्रियों को लेकर रानीखेत से दिल्ली की ओर रवाना हुआ। बस स्टेट हाईवे पर बजोल के आसपास पहुंची ही थी की बस में सवार ऐराडी, गगास (द्वाराहाट ब्लॉक) निवासी प्रताप सिंह ने यात्रियों तथा बस चालक को परेशान करना शुरु कर दिया। प्रताप सिंह लगातार हंगामा करने लगा। यात्रियों से गाली गलौज पर उतारू हो गया। चालक विनोद ने बामुश्किल बस को खैरना तक पहुंचाया तथा बस खैरना चौकी के समीप खडी़ कर पुलिस को सूचना दी। बस में सवार महिला यात्रियों ने भी पुलिस को घटनाक्रम बताया। हरकत में आई पुलिस ने प्रताप का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें प्रताप के शराब में होने की पुष्टि हुई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार प्रताप सिंह का पुलिस एक्ट में चालान कर गिरफ्तार कर लिया गया। बस को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।