🔳जाम की समस्या को खत्म करने को मिलजुल कर प्रयास जरुरी
🔳गरमपानी से खैरना तक तमाम स्थानों पर खाली पड़ी है जमीन
🔳पार्किंग बन जाने से काफि हद तक खत्म होगी जाम की समस्या
🔳बाजार में जगह जगह वाहनों के बेतरतीब पार्क होना भी है जाम का प्रमुख कारण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है। खासकर गरमपानी से खैरना बाजार तक दिनभर में कई बार जाम लग जा रहा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने बाजार क्षेत्र में सरकारी जमीनों को चिह्नित कर उनसे पार्किंग निर्माण किए जाने पर जोर दिया है। पदाधिकारियों के अनुसार मामले को लेकर एक शिष्टमंडल जल्द कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से वार्ता करेगा। कहा की यदि पार्किंग निर्माण हो जाए तो काफि हद तक बाजार से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
हाइवे पर जाम सिरदर्द बन चुका है। दिन में कई बार जाम लगने से गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लग जा रही है। बाजार क्षेत्र में कई जगह घंटों तक निजी व टैक्सी वाहनों को पार्क करने से भी बाजार क्षेत्र में जाम बड़ा कारण बनता जा रहा है। सुबह से शाम तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट जा रहा है। खैरना चौराहे पर हालात सबसे ज्यादा विकट है। बाजार में वाहनों की कतार लगने से क्षेत्रवासी भी तमाम परेशानी का सामना करने को मजबूर हो जा रहे हैं। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति व प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में जगह जगह ख़ाली पड़ी सरकारी भूमि पर पार्किंग निर्माण पर जोर दिया है। व्यापारियों के अनुसार सरकारी जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने से क्षेत्र को जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी व क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष मनीष तिवारी ने पैट्रोल पंप, देवी मंदिर, डाकघर, तहसील मुख्यालय के सामने, लकड़ी टाल व आसपास खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है। ताकी रोजाना बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिल सके। विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गोविन्द नेगी, विनोद मेहरा, महेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज नैनवाल, कैलाश नैनवाल आदि लोगों ने भी व्यापारियों की मांग को जायज ठहराया है।